Kedarnath dham news - केदारनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में खोले गए। धाम के पुरोहितों ने आरती से जुड़ी मान्यता बताते हुए कहा, "जब तक भैरव जीके कपाट नहीं खुलते तब तक आरती नहीं होती यहाँ पर... क्यों यहाँ के रक्षक भैरव जी हैं?" मंदिर को गुजरात से लाए गए 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया है और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नया टोकन सिस्टम लागू किया गया है।